<no title>भारत बचाओ रैली को सफल बनाने की तैयारियों में जुटी कांग्रेस

कांग्रेस के प्रदेश पर्यवेक्षक अनिल शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण आज पूरा देश आर्थिक व सामाजिक असुरक्षा के दौर से गुजर रहा है, लेकिन सरकार लोक लुभावने वादों, सांप्रदायिक माहौल तथा लोकतंत्र को कुचलकर जनता को गुमराह करने में लगी है। ऐसे में कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने देश को बचाने तथा सरकार की खामियों को उजागर करने के लिए दिल्ली में विशाल रैली करने का निर्णय लिया है। पूर्व गंगोत्री विधायक विजयपाल सजवाण ने कहा कि केंद्र और प्रदेश में बैठी भाजपा की डबल इंजन सरकार ने विकास की गाड़ी को पटरी से उतार दिया है। आज सभी देशवासी बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, महंगाई, साम्प्रदायिक तनाव आदि समस्याओं से जूझ रहे हैं। वहीं देश की सुरक्षा व आर्थिक स्थिति भी लगातार बिगड़ती जा रही है। बैठक में पालिकाध्यक्ष रमेश सेमवाल, कांग्रेस जिलाध्यक्ष जगमोहन रावत, शहर कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश गौड़, महिला कांग्रेस अध्यक्षा मीना नौटियाल, दिवाकर भट्ट, कनकपाल परमार, मनोज मिनान, कमल सिंह रावत, दिग्विजय नेगी, कविता जोगेला, शीशपाल पोखरियाल, बचन लाल घलवान, कृष्ण प्रताप, संतोष कुमार, सुधीश पंवार, प्रताप प्रकाश पंवार आदि मौजूद रहे।